आजा सँवारे अब आजा सँवारे आ भी जा

श्याम पकड़लो मेरी बहियाँ करदो अपने प्यार की छइयां,
बिन तुम्हारे मैं अकेला रह न पाऊंगा,
आजा सँवारे अब आजा सँवारे आ भी जा,

डूभ गई जो नइयाँ फिर मैं क्या करूँगा,
पूजेगा जग सारा उन्हें फिर क्या कहुगा,
देगी ताने दुनिया सारी सेह न पाउगा,
आजा सँवारे अब आजा सँवारे आ भी जा,

जिसको समजा अपना वो ही निकला पराया,
मुझको देख के जलता पर बोल न पाया,
माया तुम्हारी संवारिये मैं समज न पाऊंगा,
आजा सँवारे अब आजा सँवारे आ भी जा,

तेरे जैसा साथी मुझको मिल जाए,
मेरे भी जीवन में खुशियां छा जाये,
मैं कन्हियाँ ज्यादा तुमसे कह न पाउगा,
आजा सँवारे अब आजा सँवारे आ भी जा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (804 downloads)