बलीयो के बलि बजरंग बलि

बलीयो के बलि बजरंग बलि,
तूने लंका जलाई किया सब से लड़ाई हुई जग में बड़ाई जय सिया राम,
बलीयो के बलि बजरंग बलि,

घर घर भगवा लहराएगा कसम है हम ने पाई,
हर हिन्दू बोले गा जय श्री राम मेरे भाई,
राम राजये आये गा हिन्दू जग में छाये गा,
जो हमसे टकराएगा मिटी में मिल जाएगा,
नारे जम के लगाओ जरा जोर से लगाओ सब के मिल के गाओ जय श्री राम,
बलीयो के बलि बजरंग बलि,

देश की शान बढ़ाएंगे तिरंगा हम लहराएंगे ,
माथे पर हम अपने लाल निशान लगाएंगे,
हिन्दुस्तान की धरती पे संतो का है डेरा ,
जा संवाली में लेता बजरंगी है मेरा,
झंडे लेहराओ जरा ताली बजाओ,
सब मिल के गाओ जय श्री राम,
बलीयो के बलि बजरंग बलि,

download bhajan lyrics (1023 downloads)