तू मेरा वेलेंटाइन है

सिर पे मेरे हाथ तेरा एवेरय्थिंक फाइन है
तू मेरा वेलेंटाइन है,

प्रेम प्रत्र लिख दिया है मैंने,
जो भी कहा वो भी किया है मैंने,
दूर खड़े क्या सोच रहे हो,
करदो अब साईंन  है
तू मेरा वेलेंटाइन है

हर कोई पाना चाहता है,
तेरे संग रहना चाहता है ,
तुम पर मरने वालो की बड़ी लम्भी लाइन है,
तू मेरा वेलेंटाइन है

जब मन हो आवाज लगाना मीठी धुन का साज बजाना,
चोबीस घंटे पप्पू तो रहता ऑनलाइन है,तू मेरा वेलेंटाइन है

श्रेणी
download bhajan lyrics (923 downloads)