अर्जी तू मेरी सुनले मेरी मैया शेरोवाली

अर्जी तू मेरी सुनले मेरी मैया शेरोवाली,
मेरी मैया शेरावाली मेरी मैया मेहरावाली,
मेरी मैया लाटा वाली,
अर्जी तू मेरी सुनले मेरी मैया शेरोवाली,

दर तेरा सब से ऊंचा पर दूर मैं सवाली,
दर पे मुझे बुलाले मर जाऊ न सवाली,
अर्जी तू मेरी सुन ले मेरी मैया शेरावाली,

दर दर की मैंने खाई ठोकर माँ शेरावाली,
सब को है मैंने देखा बस तू ही माँ हमारी,
अर्जी तू मेरी सुन ले मेरी मैया शेरावाली,

दर्शन को मैं तो तड़पुं दर्शन तो मुझको देदो,
बस यही आस तुमसे मेरी आस पूरी करदो
अर्जी तू मेरी सुन ले मेरी मैया शेरावाली,
download bhajan lyrics (779 downloads)