जय जय जय जैकार बोलो बोलो शनि देव की जय

जय जय जय जैकार बोलो  बोलो शनि देव की जय,

आप शनि हो नाये के स्वामी करते नाये हो,
जैसा कर्म करे कोई स्वामी वैसा ही देते हो फल
हो नाये के देवता
जय जय जय जैकार बोलो  बोलो शनि देव की जय,

माता छाया सूर्ये पिता है,
बेहना यमुना ताप्ती,
जिस पर आप किरपा कर जाये निर्धन से राजा बने,
कष्टों से मुक्ती मिले जय जय जय जैकार बोलो  बोलो शनि देव की जय,
download bhajan lyrics (932 downloads)