दर दर की ठोकर खाया मैया तेरे द्वारे आया

दर दर की ठोकर खाया मैया तेरे द्वारे आया,
अब मेरी विनती सुन ले माँ,

तू आधी शक्ति महारानी है,
तेरी महिमा वेद भखानी है,
तुझको देवो ने ध्याया,
तेरा पार न कोई पाया,
अब मेरी विनती सुन ले माँ,

तेरी महिमा बड़ी निराली है मेरी मैया शेरावाली है,
तेरा सूंदर भवन बनाया मैया तेरे द्वारे आया ,
अब मेरी विनती सुन ले माँ,

तेरी जगमग ज्योत जले भारी अब आजा तू महतारी,
भगतो ने तुझे बुलाया तेरा जगराता करवाया,
अब मेरी विनती सुन ले माँ,

तू ही माँ दुर्गा तू ही माँ काली सब के संकट हरने वाले,
हेमंत ने शीश झुकाया माँ तेरा ही गुण गाया खुशियो से झोली भर दे माँ,
अब मेरी विनती सुन ले माँ,

download bhajan lyrics (988 downloads)