मेरे कान्हा के लड़ गए नैन

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गोरी से,

जगते राधा सोते राधा हस्ते राधा रोते राधा,
लगन लगी दिन रेन राधिका गोरी से,
मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गोरी से,

भोली भाली भानु दुलारी,
बांका छालियाँ छेल बिहारी ,
छीन लिया चित चैन राधिका गोरी से,
मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गोरी से,

श्यामा रूठे श्याम मनावे धीरे धीरे चरण दबाबे,
चोडे न मीठे बेर राधिका गोरी से,
मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गोरी से,

तोता राम पे किरपा कीजिये चरण कमल की सेवा दीजिये,
हाथ जोड़ कर के राधिका गोरी से,
मेरे कान्हा के लड़ गए नैन राधिका गोरी से,
श्रेणी
download bhajan lyrics (758 downloads)