ओ रे कन्हैया

तर्ज-- बहुत प्यार करते है,

ओ रे कन्हैया पडू तोरी पैयां
नाजा नाजा नाजा तू मथुरा,

माँखन की मटकी अब कौन उतारे
मुरली बजाके कौन नाम पुकारे
कैसे रहेंगे तुझ बिन रास के रचैया,
ओ रे कन्हैया.

नंद बाबा दुख कैसे सहेंगे
दुख अपने दिल की कैसे कहेंगे
कैसे रहेगी तुझबिन यशोदा मैया
ओ रे कन्हैया,,,,,,,,,,,

गोपी बिरह तेरा कैसे सहेंगी
तेरे बिना श्याम अब कैसे रहेंगी
कौन घेरी लाये मोरी प्यारी प्यारी गैया,
ओ रे कन्हैया.....

प्यासा का प्यार कान्हा भुला तो न दोगे,
मथुरा जाकर दगा तो न दोगे,
कोई नही है तुझबिन लाज का रखैया
ओ रे कन्हैया........

H K J PYASA
हेमकांत झा प्यासा
9831228059
8789219298
श्रेणी
download bhajan lyrics (784 downloads)