श्याम सुंदर मदन मोहन बांसुरी वाले

श्याम सुंदर मदन मोहन बांसुरी वाले।
तू न संभाले तो हमें कौन संभाले।।

सांवरे घनश्याम तेरा यही प्यार है,
जानता हूं तू ही मेरा खेवनहार है।
मिट्टी की ये काया अब तेरे हवाले।
तू न संभाले तो...

तेरे सिवा कौन मेरा कृष्ण कन्हाई।
तेरे द्वार आया मेरा तू ही सहाई।
शरण तेरी आया प्रभु लाज बचा ले।।
तू न संभाले तो...

श्याम सलोने ने जब ये बंसी सुनाई।
सुध मेरी बिसरी, ऐसी तान सुनाई।
आजा दरस दिखा दे अब बांसुरी वाले।।
तू न संभाले तो...

7000492179
श्रेणी
download bhajan lyrics (320 downloads)