सुन बम बम भोले बम्लेहरि

हम भक्त तुम्हारे जाए कहा,
संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा ,
सब धूम मची मंदिर भी सजी आई है शिवरात्रि कुछ करो,
सुन बम बम भोले बम्लेहरि तेरी पूजा करे दुनिया सारी,

कितना परेशान हु मैं कुछ समाधान दो,
चिंता का विशय भोले थोड़ा सो तो ज्ञान दो,
तूने सब के मिटाये है दुखड़े सरे,
मेरे मिटा दो मुश्किलों को सारे,
दुनिया से हारा हु मैं आया तेरे दर पे,
हाथ अपना रखदे मेरे सिर पे
सब धूम मची मंदिर भी सजी आई है शिवरात्रि कुछ करो,
सुन बम बम भोले बम्लेहरि तेरी पूजा करे दुनिया सारी,

तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहान में पूरी करदे भोले बाबा मेरे अरमान रे
तेरे दर पे जो कोई भगत है आता उसका बेडा पार हो जाता,
भोले मतवाला है सब का दुलारा है पल भर में सब की बिगड़ी बनाता,
मैं तो गाता हु तेरे भजन पंचम का भी सुन ले मेरे भगवान,
सब धूम मची मंदिर भी सजी आई है शिवरात्रि कुछ करो,
सुन बम बम भोले बम्लेहरि तेरी पूजा करे दुनिया सारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (739 downloads)