बाला जी में होली

बाला जी में होली खेले गे,
भेरो भी संग में खेले गे,
प्रेत राज भी संग में खेले गे,
बाला जी में होली खेले गे,

रे बाला जी संग होली खेले मस्ती में हुए सब अलबेले,
रंगों से तुझे नेहलायेगे बाला जी में होली खेले गे,

रंग में रंगे भगत मत वाले होली खेले घाटे वाले,
सिंदूरी चोला चड़ाएगे बाला जी में होली खेले गे,

छम छम नाचे अनजानी का लाला केसरी नन्द राज दुलारा,
होली में  मंगल गायेगे बाला जी में होली खेले गे,

रंग गुलाल अबीर उडत है ढोलक कही मिरदंग वजत है,
नगर सूद खुद को गायेगे बाला जी में होली खेले गे,

download bhajan lyrics (802 downloads)