ओ संवारा ओ संवारा ओ संवारा

ओ संवारा ओ संवारा ओ संवारा
मैं तेरे दर पे श्याम आया हु,
बेडा पार करो,

तेरी ज्योत जलाऊ गा आके तुझे मनाऊ गा,
जगराता तेरा बाबा मैं करवाऊंगा ,
ओ संवारा ओ संवारा ओ संवारा

तेरे दर पे आऊंगा दर्शन पाने को,
दर्श दिखा जाना अपने भी दीवाने को,
ओ संवारा ओ संवारा ओ संवारा

चरणों में रहुगा मैं तुम चाहे कुछ भी करो,
टोनी रोहिल्ला के बाबा दुखड़े दूर करो,
ओ संवारा ओ संवारा ओ संवारा
श्रेणी
download bhajan lyrics (749 downloads)