मैया जी तेरी हॉवे जय जय कार

दर्शन करने भगत है आये ,
लम्भी लगी कतार,
मैया जी तेरी हॉवे जय जय कार,

दर पे आया भगत अलबेला खूब सजा है मैया जी का मेला,
भीड़ लगी है अपार
मैया जी तेरी हॉवे जय जय कार,

बाज रहे ढोल नगाड़े नाच रहे है भगत प्यारे,
करे सेवा सेवा दार,
मैया जी तेरी हॉवे जय जय कार,

ज्योति रूप में माँ के दर्शन करले ध्यानु कन्या पूजन,
तेरा अक्की शुक्र गुजार
मैया जी तेरी हॉवे जय जय कार,

download bhajan lyrics (926 downloads)