क्या कर लेगा कोरोना

तुम श्याम का भजन करो न फिर क्या लेगा करोना,
लेंगे हर चिंता वो सारी मिट जायेगी विपदा सारी,
ध्यान हर पल प्रभु का धरो न फिर क्या लेगा करोना,

बुरे कर्म किये किसी और ने फल दुनिया ने पाया,
बन कर के बिमारी आज ये सारे  जग पे छाया है,
अब तो बाबा श्याम बचालो आये इस संकट को टालो,
अर्ज मिल के प्रभु से करो न,
फिर क्या लेगा करोना,

साफ़ सफाई जीवन में जो भगतो तुम अपनाओ गे,
रहे बीमारी दूर सदा और सुख में जीवन पाओ गे,
प्रण ये करलो मन में ठान शरकस्था कारक होंगे धयान,
इस निष्ये से तुम कभी टलो न
फिर क्या लेगा करोना,

भीड़ भाड़ से दूर रहो तो छूने से बच जाओगे,
मानो तुम सर्कार के नियम वरना फिर पश्ताओगे,
करलो तुम जो ये उपाए करोना कुछ न फिर कर पाए,
स्वच्छ और स्वथ जीवन जियो न,
फिर क्या लेगा करोना,

रखे प्रीत जो श्याम प्रभु से नियम नित अपनाये,
भागे उस से दूर करो न कष्ट कभी न आये ,
बात लो अच्छे से  ये जान रखो खान पान का ध्यान,
बाहर घर से न तू अपने होना,
फिर क्या लेगा करोना,
download bhajan lyrics (761 downloads)