तेरा दर्शन करने आउ

तेरा दर्शन करने आउ लोग कहे जय माता की,
तेरा दर्शन करके जाऊ लोग कहे जय माता की,

उची लम्भी तेरी चढ़ाई पहले बहुत डराती है,
सब को देने वाली सहारा बाहा पकड़ ले जाती है,
जब भी कदम मैं आगे बड़ौ लोग कहे जय माता की,

कर्मो वाली ही दाती पौड़ी तेरी चढ़ पाते है,
स्वर्ग से लगती है सीडी देवता आते जाते है,
आता जाता शीश जुकाउ लोग कहे जय माता दी,

माँ के इक जयकारे में ही सब वेदो का सार है,
शक्ति के जयकारे में ही शक्ति माँ की अपार है,
जब तेरा जैकारा बुलाऊ,लोग कहे जय माता की,

जो भी माँ का ध्यान लगाए माँ के धयान में आता है,
जो गुण माँ के गाये वो गुणवान हो जाता है,
जब जब तेरी भेटे गाऊ लोग कहे जय माता की,

download bhajan lyrics (812 downloads)