चांदपुर बजरंग बलि के चलो रे आंगणा

चांदपुर बजरंग बलि के चलो रे आंगणा,
जगह जगह पे भगवा रंग ध्वजा लहराये रे,
चांदपुर बजरंग बलि के चलो रे आंगणा,

जो भी भगता चांदपुर आता पावन सुख वो पाता है,
कोई जेनयू कोई चोला चढ़ाये काम सफल हो जाता है,
तेरे दर्श को अखियां तरसी बजरंगी बाला रे,
चांदपुर बजरंग बलि के चलो रे आंगणा,

बजरंगी है शिव अवतारी अजर अमर है ये बलशाली,
श्री राम के भगत निराले करते है सब की रखवाली ,
तेरा करे नंदू गुणगान पूजा की रखना लाज,
चांदपुर बजरंग बलि के चलो रे आंगणा,
download bhajan lyrics (818 downloads)