संतोषी माता दर्शन दे

बिगड़ी जन्मो की आज बना दे ओह माता रानी दर्शन दे,
मेरे नैनो की प्यास बूजा दे माता रानी दर्श न दे संतोषी माँ दर्शन दे,

हीरा न मांगू तुझसे न मांगू मोती देदे मुझे तेरी किरपा की ज्योति,
मुझे मन की तू ज्योत जला दे ओ माता रानी दर्श न दे संतोषी माँ दर्शन दे,

भगती न जानू तेरी जानू न पूजा ,
तेरे सिवा मेरा कोई न दूजा,
टूटे रिश्तो के तार जुड़ा दे,
माता रानी दर्श न दे संतोषी माँ दर्शन दे,

जाओगा न दर से अब तेरे खाली.
मर जाऊंगा जो तूने नजर न डाली,
तेरे चरणों की धुल बना ले,
माता रानी दर्श न दे संतोषी माँ दर्शन दे,
download bhajan lyrics (724 downloads)