बाला जी बड़े पॉवरफुल है

ये सेठ बड़ा है मोटा मारे असुरो को दौड़ा के सोटा,
बाला जी बड़े पॉवरफुल है,
पेहने है लाल लंगोटा मारे असुरो को मार के सोटा
बाला जी बड़े पॉवरफुल है,

ऊंचे पहाड़ो से है इनकी हाइट सूरज से जयदा मुखड़ा है ब्राइट,
भूतो पिशातो से करते है फाइट इनकी किरपा हो तो सब ऑलराइट,
ये खरे में बदल देते खोटा  मारे असुरो को दौड़ा के सोटा,
बाला जी बड़े पॉवरफुल है

लेके चिराज ढूंढो सारा ज़माना
इनके जैसा न कोई राम का दीवाना,
कोई बाला जी बोले कोई हनुमाना
काम है इनका संकट बगाना ,
कोई दर पे पड़ा नहीं छोटा  मारे असुरो को दौड़ा के सोटा,
बाला जी बड़े पॉवरफुल है

सारे देवो के है ये चहेते माता अंजना के प्यारे है बेटे,
नाचे मोहित होके छमा छम पुरे तन पे सिंधुर लपेटे,
इनकी  सेवा से कल्याण होता मारे असुरो को दौड़ा के सोटा  
बाला जी बड़े पॉवरफुल है
download bhajan lyrics (758 downloads)