सतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया है

सतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने इन्सां बना दिया है ॥

रहते है जलवे आपके नज़रों में हर घडी,
मस्ती का जाम आपने ऐसा पिला दिया ॥

भुला हुआ था रास्ता भटका हुआ था मैं,
किस्मत ने मुझको आपके काबिल बना दिया ॥

जिस दिन से मुझको आपने अपना बना लिया,
दोनों जहां को दास ने तब से भुला दिया ॥

जिसने किसी को आज तक सजदा नहीं किया,
वो सर भी मैंने आपके दर पे झुका दिया ॥
download bhajan lyrics (2625 downloads)