माखन ना खायो

गोपा के मुह पे नाम मेरा ही मेरा,
मैं तो माखन न खाऊ फिर भी नाम से मेरा,
फ़ालतू करे को बक बक गोप्को,
माखन ना खायो मेरी मैया को बेह्कायो,
कहे दोष ये लगाया तने झूठी गोपका,

आज तक मैया कोई लुट न मचाई है,
गोपका ये झूठी मोहे पिटवा पे आई है
फ़ालतू करे ये वक वक गोपिका,
माखन ना खायो मेरी मैया को बेह्कायो,
कहे दोष ये लगाया तने झूठी गोपका,

टेडी मेडी चलती है टेरी कर गिराई  होगी,
बांट के माखन को कही वेच के ही आई होगी,
फ़ालतू करे ये वक वक गोपिका,
मेरी मैया को बहकाया काहे दोष ये लगाया मेरी मैया से पित्वावे कहे झूठी गोपिका
माखन ना खायो मेरी मैया को बेह्कायो,

जानके बुलाती है माखन भी खिलवाती है बंसी ये बजवाती है झूठी गोपिका,
पटवारी झूठ क्यों बोले है गोपिका,
माखन ना खायो मेरी मैया को बेह्कायो,
कहे दोष ये लगाया तने झूठी गोपका,
कहे दोष ये लगाया तने झूठी गोपका,
श्रेणी
download bhajan lyrics (725 downloads)