बलि बलि बलि बजरंग बोल

सोने चांदी के सिको में भगति को न तोल,
मोल नहीं है इसका कोई नाम है ये अनमोल,
बलि बलि बलि बोल बलि बलि बलि बजरंग बोल,

श्री राम जी दया तेरी हम पर बनी रहे,
मरने के वक़्त सामें बजरंग बलि रहे,
बलि बलि बलि बोल बलि बलि बलि बजरंग बोल,

शंकर का रूद्र ग्यारवा अवतार महाबली,
सारे युगो पे एक उपकार महाबली,
माँ जानकी का पुत्र जैसा प्यार महाबली,
कहते है देवता भी संसार है महाबली,
बलि बलि बलि बोल बलि बलि बलि बजरंग बोल,

जनता में राम नाम का धनका भजा गया,
रावण की लंका फूंक जलवा दिखा गया,
भारत के कोने कोने में भगवा लेहरा गया
श्री राम का नारा सारे जग में छा गया
बलि बलि बलि बोल बलि बलि बलि बजरंग बोल,
download bhajan lyrics (756 downloads)