भोलेनाथ ने सुना दी है कथा जगदंबा महारानी को

भोलेनाथ ने सुना दी है कथा ,जगदंबा महारानी को,
जगदंबा महारानी को माता कल्याणी को
भोलेनाथ ने सुना दी है कथा जगदंबा महारानी को

प्रथम दिन की कथा को सुनकर पार्वती हर्षाती  हैं
दूसरे दिन की कथा में मैया, फूली न समाती हैं
भोलेनाथ ने सुना दी है कथा जगदंबा महारानी को

तीसरे दिन की कथा को सुनकर मैया बोलना पाती हैं
चौथे दिन की कथा को सुनकर मैया ही सो जाती है
भोलेनाथ ने सुना दी है कथा जगदंबा महारानी को

चौथे दिन की कथा को सुनकर शुक को आनंद आता है
पांचवें दिन की कथा को सुनकर आनंद उमंग हो जाता है
भोलेनाथ ने सुना दी है कथा जगदंबा महारानी

छठे दिन की कथा को सुनकर संत वही बन जाता है
सातवें दिन की कथा को सुनकर मोक्ष वही हो जाता है
भोलेनाथ ने सुना दी है कथा जगदंबा महारानी को


भजन गायक सम्राट भागवताचार्य
पंडित राधे कृष्ण जी महाराज
भजन रचयिता लेखक पंडित राधे कृष्ण जी महाराज श्यामगढ़
मो.9009770820====9039392870
श्रेणी
download bhajan lyrics (743 downloads)