श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर

श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया,
दिल तो घायल हुआ मैं भी पागल हुआ,
वो अधा है दिखाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया,

दिल भी जोर जोर से मेरा धड़कने लगा तेरे दीदार पे सांस थम सी गई,
आंख तेरी लड़ी यु मेरी आंख से देख कर ये लड़ाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया,

मेरी किस्मत के तारे चमक ने लगे,
ज़िंदगी में बहरो की महफ़िल सजी,
तेरा सपना न करके तेरे सामने मैंने गर्दन झुकाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया,

है कर्म ये तेरा के शरण मैं तेरी आ गया सांवरे दास चोखानी भी,
राम को भी निगाहो से तूने प्रभु ऐसी मस्ती पिलाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1056 downloads)