मेरे लाडले कन्हैया

द्वारे परआ गया हु मेरे लाडले कन्हैया
दर्शन दिखा दो मेरे प्यारे मेरे संवारे कन्हियाँ

तेरी किरपा से प्यारे मेरी नाव चल रही है
टूटी पुरानी नैया मेरी पार लग रही है
पतवार  बन के मेरी आजाओ रे कन्हियाँ
मेरे लाडले कन्हैया

कितने ही पापी तुमने भाव पार जो किये है
शबरी अहिल्या मीरा सब तार जो दिया है,
मुख मोड़ के वो बैठे मेरी बारी क्यों कन्हियाँ
द्वारे पर आ गया हु ..

मेरा तो सारा जीवन तेरे नाम ही है प्यारे,
तेरे विजोग में अब मर ही ना जाऊ प्यारे
जीवन की शाम हो गई आ जाओ रे कन्हिया
द्वारे पर आ गया हु ..
श्रेणी
download bhajan lyrics (724 downloads)