ओहने हाथ पे टैटू बनवाया

गया ऊँगली मरोड़ गया छल्ला मेरा तोड़ तेरा श्याम मैया ऋ,
ओहने हाथ पे टैटू बनवाया लिखवाया मेरा नाम मैया ऋ,

मैं पनिया भरण को जाओ कैसे गली मोड़ पे खड़ा मिले,
कंकड़ मार के मटकियां फोड़े सीना ताने अड़ा मिले,
मैं रह गई ढंग वो करे बड़ा तंग सुबह शाम मैया ऋ,
ओहने हाथ पे टैटू बनवाया लिखवाया मेरा नाम मैया ऋ,

ग्वाल बाल की टोली  संग में वो करे जोरा जोरि ऋ,
ऐसे कैसे होने दे हम अपने दिल की चोरी ऋ,
लाये रे हाथ करे बड़ा उत्पाद पूरा काम मैया ऋ,
ओहने हाथ पे टैटू बनवाया लिखवाया मेरा नाम मैया ऋ,

सुशीला प्रेमी रसिया पागल कमल सिंह मतवाला है,
क्यों न उसके कान खींचती नटखट कृष्ण काला है
चले यमुना के तीर मेरा खींच लिया चीयर शेराम मैया जी,
ओहने हाथ पे टैटू बनवाया लिखवाया मेरा नाम मैया ऋ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (756 downloads)