कन्हैया मेरे इक बार तो आ जाना, कन्हैया इक झलक दिखा जाना, मिले का वादा जो किया था उसे निभा जाना, कन्हैया इक बार आ जाना कन्हैया हम बाल सखा तेरे , कन्हैया नहीं कोई सिवा तेरे, नीर बहे नैनो से पल पल धीर बंधा जाना, कन्हैया इक बार आ जाना