भोग लगे भगवान

भोग लगे भगवान केहो सुंदर शुभ दायक,
सुंदर शुभ दायक सुंदर शुभ दायक,

सोने की थाली में सोला व्यंनजन
भगवन भोग लगाये हो,
सुंदर शुभ दायक

पुड़ी पकवान और मधु मेवा,
खट रस भोग लगावे हो,
सुंदर शुभ दायक

दुर्योधन गिरह मेवा त्यागे
साग विधुर घर पाए हो,
सुंदर शुभ दायक

शबरी के वेर सुदामा जी के क्न्दुल,
रुज रुज भोग लगाये हो,
सुंदर शुभ दायक,

श्रेणी
download bhajan lyrics (905 downloads)