सम्बालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है

सम्बालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है,
सहारा तू है हारे का मेरा भी तू आधारा है,
सम्बालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है,

भरोसा तुम पे है मेरा तू ही किस्मत बदल ता है,
भवर में नैया है मेरी उसी का तू किनारा है,
सम्बालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है,

नजारा तेरी शक्ति का ये दुनिया कब से देख रही,
मुझे नजरो में लेकर के बता दो सब से प्यारा है,
सम्बालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है,

जगत है आज बेडंगा स्म्बाला तूने आ कर के,
सबर दिल से है शक्षम को यकीन तुम पे हमारा है,
सम्बालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (719 downloads)