लागि छूटे ना लागि छूटे ना

लागि छूटे ना लागि छूटे ना
श्याम हमारा रूठे ना।।
भजले श्याम फिर ये जनम दोबारा मिले ना मिले,
मझधार में माझि तो मिलेगा किनारा मिले ना मिले,

ये जीवन है कर्ज प्रभु का व्यर्थ कही न जाए,
दुनिया की रौनक में मन का मीत बिछड़ न जाए,
ढूंढे से तुम को कही श्याम प्यारा मिले न मिले,

मन मन्दिर में श्याम वसा कर बस एक वार निहारो,
मिल जाए जब नैन प्रभु से प्रेम से नाम पुकारो,
नैनो को नैनो से इशारा मिले न मिले,

सोच समझ जीवन में संजू क्या खोया क्या पाया,
माटी की इक काया पा कर दिन दिन तू इतराया,
जाने के बाद नामो निशा तुम्हारा मिले न मिले,

Pyasa gayak
9831228059
श्रेणी
download bhajan lyrics (726 downloads)