लड्डू गोपाल मेरा मेरा लड्डू गोपाल

लड्डू गोपाल मेरा मेरा लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा करतब करे कमाल,
लड्डू गोपाल मेरा मेरा लड्डू गोपाल,

सब से पहले मुझे जगाओ फिर गंगा जल से नेहलाओ,
नई नई पोशाक बनाओ बदल बदल कर के पहनाओ,
केसर चन्दन तिलक लगाओ गल फूलो की माल,
लड्डू गोपाल मेरा मेरा लड्डू गोपाल,

सिर पे मोर मुकट की पगड़ी कमर बाँध सोनी की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैजनिया बांधो फिर देखो मेरी चाल,
लड्डू गोपाल मेरा मेरा लड्डू गोपाल,

माखन मिश्री मुझे खिलाओ केसर डाल के दूध पिलाओ,
पापु शर्मा भजन सुनाओ सब मिल कर के लाड लड़ाओ,
झूमो नाचो गाओ लेकर हाथो में खड़ताल,
लड्डू गोपाल मेरा मेरा लड्डू गोपाल,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1118 downloads)