बिन तेरे दर्शन के

बिन तेरे दर्शन के बाबा दिल मेरा ये लगता नहीं
कब आऊंगा मैं तेरे दर पे हर पल मन मेरा कहता यही
बिन तेरे दर्शन के.................

पीर हुई है जग में भारी सबको आस तुम्हारी है
हर दिन बाबा लोग है मरते ऐसी ये महामारी है
कुछ तो बोलो नाथ दयालु रोग भयंकर रुकता नहीं
बिन तेरे दर्शन के.................

जब जब संकट आया जग में तुमने ही अवतार लिया
राम रूप में कृष्ण रूप में सबका ही उद्धार किया
आज ज़रूरत आन पड़ी है क्या तुमको ये लगता नहीं
बिन तेरे दर्शन के.................

हारे हुए का साथ निभाना हर दम तेरा काम रहा
दीनो को भाव पार लगाना खेवनहार तेरा नाम रहा
कमला की अर्ज़ी पे बाबा आज ये संकट हरता नहीं
बिन तेरे दर्शन के.................

श्रेणी
download bhajan lyrics (872 downloads)