श्याम है रंगीला मेरा श्याम है रंगीला

मोरपंख है सिर पे विराजे कानो में है कुण्डल साजे गले वैजयंती माला,
श्याम है रंगीला मेरा श्याम है रंगीला,

कैसा रूप सझिला है कैसी तेरी लीला है,
रास रचाये मधुवन में डोल ता है वृन्दावन में,
कैसी अनोखी छवि निराली राधे रानी भी दिल हारी,
ऐसा है छबीला मेरा,
श्याम है रंगीला मेरा श्याम है रंगीला,

मश्तक पर मालिया गिरी कंधन केसर तिलक लगाया है,
बागो से कलियाँ चुन चुन कर तेरा हार बनाया है,
मन करता जाऊ बलिहारी ऐसा है तू माया धारी
श्याम है रंगीला मेरा श्याम है रंगीला,
श्रेणी
download bhajan lyrics (842 downloads)