कृपा कर दो दया कर दो

कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे,
अखिल आराधिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे,
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे॥

लजाती सी, लुभाती से,
मधुर मनमोहिनी राधे,
रसिक रस रागिनी राधे,
चमकती चाँदनी राधे ,
हर विपदा मेरी हर लो,
लाडली श्री राधे,
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे॥
जय राधे जय राधे राधे श्री राधे.......

लताओं सी, छटाओं सी,
दमकती दामिनी राधे,
मगन मनभाविनी राधे,
सिंधु भव तारिणी राधे,
जीवन को सफल कर दो,
लाडली श्री राधे,
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे॥
जय राधे जय राधे राधे श्री राधे......

कविता वेद ग्रंथों सी,
कंवल सी शोभिनी राधे,
लहर, लहरी की श्री राधे,
सफल सुविचारिणी राधे,
मुझपर भी नजर कर दो,
लाडली श्री राधे,
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे॥
जय राधे जय राधे राधे श्री राधे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (479 downloads)