श्याम अपने दिल से भुला तो ना दोगे

श्याम अपने दिल से भुला तो ना दोगे
हँसते हुए हुए को श्याम रुला तो ना दोगे
श्याम अपने दिल से ...............

श्याम कुंड में जाकर पहले तुम स्नान तो करना
फिर खाटू वाले के मिलके दर्शन करना
श्याम अपने दिल से ...............

श्याम की भक्ति में पागल देखो सारा ज़माना है
मैं तो पागल जन्मो से बाबा को समझाना है
श्याम अपने दिल से ...............

हारे का सहारा बाबा श्याम धनी बड़ा प्यारा है
जो भी इसके दर पे आये वो तो किस्मत वाला है
श्याम अपने दिल से ..............

श्रेणी
download bhajan lyrics (786 downloads)