हर घड़ी याद तेरी आये सोतन

हर घड़ी याद तेरी आये सोतन वनके,
मे फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन वनके,

हर घडी याद तेरी आये सोतन बनके,
मैं तेरो श्याम तेरे नाम की जोगन वनके,

एक जमाना था बुलाने से चला आता था,
जिनको कण कण में तेरा चेहरा नजर आता था,
टूट गई मैं तो तेरे चेर्हरे का दर्शन करके,
मैं तेरो श्याम तेरे नाम की जोगन वनके,.......

दर्द अब इनका बढाने से अब भला क्या होगा,
श्याम जो रूठा साथ छुटा अब कहा होगा,
श्याम ब्रिज वास करू इनकी वनवारी बनके,
मैं तेरो श्याम तेरे नाम की..............

श्रेणी
download bhajan lyrics (1413 downloads)