मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ

मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए
इक तेरा मेरे सिर पे प्यारे हाथ चाहिए
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए

ब्रिज में वसा ले मुझको बांके बिहारी
मैं हु पुजारन तेरी मोहन मुरारी
अब तो तेरा सहारा दीना नाथ चाहिए
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए

ब्रिज के कन्हियाँ प्यारे गोकुल के ग्वाला
प्यासे है नैना आजा यशोदा के लाला
तेरी किरपा की अब तो बरसात चाहिए
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए

अपनी सूना दे कान्हा प्यारी मुरलियां
अंजली दीवानी तेरी मे सांवरियां
मेरे प्रेमी हर पल तुम्हारी प्यारी बात चाहिए
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए
श्रेणी
download bhajan lyrics (681 downloads)