बंगला खूब बना गुलजार

बंगला खूब बना गुलजार इस में नारायण बोले
इस में नारायण बोले इस में नारायाण डोले  
बंगला खूब बना गुलजार इस में नारायण बोले

इस बंगले के दस दरवाजे बीच पवन खब्बा
आते जाते कोई नही देखे ये है बड़ा अचम्भा,
बंगला खूब बना गुलजार इस में नारायण बोले

पंच तत्व का बना है इटा तीन गुणों का गारा,
राम नाम की बनी रे करनी आन बना बनिहारा
बंगला खूब बना गुलजार इस में नारायण बोले

download bhajan lyrics (986 downloads)