नाम जपो भोले शंकर का

नाम जपो भोले शंकर का नही साथ कुछ जाना है,
सचा नाम है शिव का भगतो बाकी सारा फ़साना है,

वो भोले भंडारी पल में विनती सब की सुन लेते,
रावन को सोने की लंका हस्ते हस्ते दे देते,
उनके जैसा दाता बंदे नही कोई पाना है
सचा नाम है शिव का भगतो बाकी सारा फ़साना है,

उनकी जटा में पाप नाशानी गंगा मैया रहती है
हरी भरी हो धरती माता इस कारण वो बहती है,
भूतो के संग शिव भोले का रिश्ता बड़ा पुराना है,
सचा नाम है शिव का भगतो बाकी सारा फ़साना है,

नतमस्तक शिव के चरणों में भगतो ये संसार हुआ
नाम जपा जिसने  शिव का जब भव सागर से पार हुआ,
लिखदे गीत बिसरियां कोई रशमी को बस गाना है,
सचा नाम है शिव का भगतो बाकी सारा फ़साना है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (745 downloads)