ओ भोले शंकर बम बम तेरा साथ न छोड़े गे हम

ओ भोले शंकर बम बम तेरा साथ न छोड़े गे हम,
तू यार है हमारा भोले भंडारी प्यारी,
आ दमा चोकड़ी मिल के मचा दे भजा के डमरू डम डम,
ओ भोले शंकर बम बम तेरा साथ न छोड़े गे हम,

जिस दिन से तू हम सब का साथी बन के आया,
सच भोले तो तेरे संग में मिल कर रंग जमाया,
बन ते जो पहलवान उन्हें खूब मजा है चखाया,
हुड़ंगी जो करते थे तूने सीधी राह चलाया,
तूने चमत्कार दिखलाया सब कुछ आसान बनाया,
आ धूम मचा दे रंग जमा दे छम छम,
ओ भोले शंकर बम बम तेरा साथ न छोड़े गे हम,

मरहम जाने ने बचो का तू बालक रूप में आया,
सूंदर खेल खिलोने से तूने सब का मन बहलाया,
जिस को जरूरत तेरी हुई तू उस के काम है आया,
बिगड़े हुए काम संभाले मुश्काने है लाया,
जिसने भी तुझको धया उस ने तेरा ये वर पाया,
तुझे ध्याए तुझे रिजाये ले जय कारा बम बम ,
ओ भोले शंकर बम बम तेरा साथ न छोड़े गे हम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (903 downloads)