वो है राम भक्त हनुमान

सिर पे मुकटगल मोतियन माला
वजर शरीर कोमल दिल वाला
भक्त उन्हें पहचान वो है राम भक्त हनुमान,

बलशाली अनजानी का लाला सिया राम का वो मत वाला,
ऋषि मुनि के प्राण बचावे असुरो का वध करने वाला
भगत उन्हें पहचान,
वो है राम भक्त हनुमान,

रावन सूत जब लखन को धाये पर्वत का पर्वत ले आये,
लाये संजीवन लखन जी आये राम चन्द्र के काज बनाये
भक्त उन्हें पहचान,
वो है राम भक्त हनुमान,

सुमिरन करना सदा हमेशा पास न आये कष्ट कलेशा,
उन की शरण में जो आएगा मन वंचित फल वो पायेगा,
भगत उन्हें पहचान
वो है राम भक्त हनुमान,
download bhajan lyrics (768 downloads)