बालाजी यो होया रोग पुराना हो

बालाजी यो होया रोग पुराना हो,
मेहंदीपुर ने छोड़ दियां आज सोनीपत राणा हो,

तेरी बेटी पे संकट आया,
अरे रखो जाके कुन बांस आया,
ऊपर से दुःख न्यारा छूट गया पीना खाना,
बालाजी यो होया रोग पुराना हो

कड़े लाडू काढ़े बर्फी ख्वाउ,
लाया लाया थक गया पति कमाऊ,
और के बाबा तने बताओ मने पीते शाला हो,
बालाजी यो होया रोग पुराना हो

आखिर तेरी शरण में आगी,
मैं हार ले अँधेरी छा गई,
नूये जान मरण में आगी बाबा पछाना हो,
बालाजी यो होया रोग पुराना हो

नीलम माता जी दर आई,
कप्तान शर्मा भी करे दुहाई,
कौशिक ने तेरी महिमा गाई के सिखलाना हो,
बालाजी यो होया रोग पुराना हो
download bhajan lyrics (874 downloads)