दिल ये तुम्हारा राधा चोरी करूँगा

दिल ये तुम्हारा राधा चोरी करूँगा ,
बहियाँ मरोडू जोर जोरी करुगा,
तेरा कान्हा न किसे और पे मरता है
राधिके अरे राधा मेरी तेरा ये कन्हिया तुम्ही से प्यार करता है,

ओ मेरे कान्हा मुझे यु न सताओ ,
बहियाँ मरोड़ा न हाथ लगाओ
तेरी मीठी मीठी बातो में न आउंगी,
कन्हियाँ चाहे जितना भी प्यार से मना ले न दिल को लगाऊ गी

प्यार तुहे करता हु सब से ज्यदा अपने कन्हिया का समजो इरादा,
सब समज टी हु झूठे बहुत हो प्यार में कितनो के टूटे बहुत हो
तेरे रूठ जाने से दिल डरता है
अरे राधा मेरी तेरा ये कन्हिया तुम्ही से प्यार करता है,

जानती हु तेरे सब इरादे यु ही नही रटते हो राधे राधे
जाने ये दुनिया ये सारा जमाना तेर कन्हिया है तेरा दीवाना
मेनू हु राधा तुझे यु ही तद्पाऊ मैं
कन्हियाँ चाहे जितना भी प्यार से मना ले न दिल को लगाऊ गी
श्रेणी
download bhajan lyrics (687 downloads)