हे घन के गणेशा तेरी हॉवे जय जय कार

सारे कष्ट को हरने वाले सुन ले मेरी पुकार
हे दुःख भंजन शिव् के नंदन लीला तेरी है अपार
तेरी दया से तेरी किरपा से हम नही लाचार
हे घन के गणेशा तेरी हॉवे जय जय कार

तू है चहेता सब के मन में तू इस जग में महान
रिडी सीधी के तू रखवाले प्यारे मेरे भगवान
मोती चूर के भोग लगा के केहते है संसार
हे घन के गणेशा तेरी हॉवे जय जय कार

तेरे चरण पे शीश निभाऊ तुझको भजु सुबह शाम
मन की मुरादे पूरा करे तू कं कं में है तेरा नाम
घज के सिर को धरने वाले करके मुस्क सवार
हे घन के गणेशा तेरी हॉवे जय जय कार

श्रेणी
download bhajan lyrics (771 downloads)