सब से पहले गणपति जी को मिल कर शीश जुकाए
भोग लगा कर लाडूयो का हम गणपति जी को मनाये,
गणपति जी की लीला न्यारी दुनिया करे गुणगान
सब से पेहले तुम को मनाये घजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी दुनिया करे गुणगान
माता जिनकी पार्वती है पिता है भोले भंडारी,
मोदक लड्डू खूब ये खाते चूहे की करते सवारी
सब से पेहले तुम को मनाये घजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी दुनिया करे गुणगान
सब के घर में खुशिया भर के सुख करता कहलाये,
सब के कष्ट मिटा के पल में दुःख हरता कहलाये ,
सब से पेहले तुम को मनाये घजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी दुनिया करे गुणगान
गणपति जी के दर जो आये खाली कभी न जाए
गणपति जी के चरणों में है बिटियाँ प्रियंका गाये,
सब से पेहले तुम को मनाये घजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी दुनिया करे गुणगान