श्याम सलोना मेरो करे जादू टोना

श्याम सलोना मेरो करे जादू टोना मोपे तू है बड़ा जादू गर
नज़रे मिलाये मोर मुकट धर तू करता ऐसे इशारे हां मुजको निहारे
नैना तेरे कजरारे

गईया चारु मैं तो हु गोकुल का ग्वाल रे
जान के यु सीधा साधा डोरे न तू डाल रे,
रास रचियाँ मेरो होई मैं दीवानी तोपे लुटा मेरा दिल जिगर
मुरली भ्जाये तू रिजाये
मोर मुकट धर तू करता ऐसे इशारे हां मुजको निहारे
नैना तेरे कजरारे

मीठी मीठी बातो में तो तेरी मैं ना आऊगा
तू है बरसाने की राधा तुझको नाच नाचऊगा
केह दो से राधा रजनी शाह अमित की लेलो कन्हिया खबर
दिल धड्काए हां सताए
मोर मुकट धर तू करता ऐसे इशारे हां मुजको निहारे
नैना तेरे कजरारे

श्रेणी
download bhajan lyrics (779 downloads)