राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे
कान्हा के जिया को लुभाने वाली राधे
बोले है सांसे राधे नाम
हो सुबह हो जा श्याम जपले राधे नाम
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे

आँखों में भी हो राधे सांसो में भी हो राधे
करले तू राधे की बाते मिल जाये यु सोगाते,
हो जाए मन ये गुलाम
हो सुबह हो जा श्याम जपले राधे नाम
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे

रट नाम राधे राधे पुरे हो काम आधे
तू राधे नाम गा ले मन राधे में लगा ले
जायेगे रीज घनश्याम
हो सुबह हो जा श्याम जपले राधे नाम
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे

राहे और ये ठिकाना सब झूठा है फसाना
बन राधे का दीवाना न दूर कही जाना
चरणों में इनके सारे धाम
हो सुबह हो जा श्याम जपले राधे नाम
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (921 downloads)