रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे।

रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर में
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को बिन्दिया विराजे
बिन्दिया पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को झुमके बिराजे
झुमके पहना दो विदा कर दो।
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को हरवा विराजे
हरवा पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को कंगना विराजे
कंगना पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को करधन विराजे
करधन पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को पायल विराजे
पायल पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को बिछिया विराजे
बिछिया पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है
श्रेणी
download bhajan lyrics (792 downloads)