बेगा सा पधारो जी सभा में माहरे जी सभा में आओ महारे गणराज,
हे बेगा पधारो जी,
भक्त खड़े ता की बाट निहारे,
भव सागर से क्यों नहीं तारे,
देर न लगाओ जी,सभा में आओ महारे गणराज,
हे बेगा पधारो जी,
विघ्न विनायक रूप तिहारो,
मेरे गणपति कष्ट निवारो,
हम को भी तारो ना,सभा में आओ महारे गणराज,
हे बेगा पधारो जी,
अभी की नैया पार लगाओ,
त्याग पहाड़ में वीण दिगायो
सुर को संभालो न
सभा में आओ महारे गणराज,
हे बेगा पधारो जी,