बल्ले बल्ले हो गई

बल्ले बल्ले हो गई मेरी बल्ले बल्ले हो गई,
दुःख सारे हो गये वन टू थरी तेरा लाल हो गये टेंशन फ्री,
मेरी बल्ले बल्ले हो गई,

बल्ले बल्ले हो गई मेरी बल्ले हो गई
मेरे आंगन की किस्मत चमकी माँ जब तेरी पायल झनकी
मैं सची बात कहू मन की माँ कमी रही न अन धन की
मेरी बल्ले बल्ले हो गई,

बल्ले बल्ले हो गई मेरी बल्ले बल्ले हो गई,
जब मैंने तुझसे विनती की तूने अपनों में गिनती की
रहमत के भरे खजानों की मेरे हाथो में देदी चाभी
बल्ले बल्ले हो गई मेरी बल्ले बल्ले हो गई,

बल्ले बल्ले हो गई मेरी बल्ले बल्ले हो गई,
तेरे नाम की बूटी जब से पी दुःख सारे हो गये
दुःख सारे हो गये वन टू थरी तेरा लाल हो गये टेंशन फ्री,
तूने केह दिया माँ जा खुल के जी तेरे लाल हो गये टेंशन फ्री
दुःख सारे हो गये वन टू थरी तेरा लाल हो गये टेंशन फ्री,
मेरी बल्ले बल्ले हो गई,
download bhajan lyrics (786 downloads)