नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है

श्याम सलोनी सूरत तेरी
श्याम सलोनी सूरत पे हम इनके वारे वारे है
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है

कोमल हिरदये मेरे श्याम का ऐसा मेरा कान्हा है,
जो भी देखे सांवली सूरत बन बेठा दीवाना है
इक नजर में बना ले अपना ऐसे श्याम हमारे है,
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है

मोर मुकट कानो में कुंडल श्याम का मेरे क्या केहना,
वो आभूषण सुंदर लगता यो भी बना लेते गेहना,
मोटे मोटे नैन कन्हियाँ घ्याल करे तुम्हारे है
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है

भगतो पे ये बड़ा दयालु मेरा मुरली वाला है
पल भर में ये सब दे देता ये तो बड़ा दिल वाला है
गगन दीप कबीर को अपने चरणों से तारे है
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है
श्रेणी
download bhajan lyrics (711 downloads)